अटल जी की पुण्यतिथि पर भाजपाईयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद


जौनपुर । भाजपा के कद्दावर नेता महान कवि एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय पर आज पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर अपने नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह समेत कई नेताओं ने दिवंगत नेता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पुष्पराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा की अटल बिहारी वाजपेयी एक कालजयी नेता थे, उनकी लोकप्रियता और स्वीकारिता दलगत राजनीति से ऊपर थी, अपने कार्यकाल में उन्होंने देश के विकास के लिए बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की थी जिसमे स्वर्णिम चतुर्भुज सबसे महत्वपूर्ण योजना थी। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने बताया की वाजपेयी जी ने जहां एक ओर पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत के मजबूत पक्ष और इरादे का संदेश पूरी दुनियां को दिया था तो वही आगरा शिखर वार्ता कर अपनी सफल विदेश नीति का परिचय भी दिया। इनकी नीतियों पर चलकर देश ने तरक्की की है। जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि श्री वाजपेयी की छवि आम जनमानस के मष्तिष्क पटल पर विकास पुरूष और ईमानदार नेता की है अटल जी ऐसे नेता थे जिन पर विपक्ष भी पूर्ण विश्वास करता था, विपक्ष में रहने के बावजूद जब भी सरकारें संकट में आईं उनसे सलाह जरूर ली गई विदेशी मामलों के तो वह विशेषज्ञ थे।जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने दिवंगत नेता को याद करते हुए कहा कि कवि हृदय के वाजपेयी एक सफल कूटनीतिज्ञ, रणनीतिकार और स्वच्छ राजनीति के पक्षधर थे। जिला मंत्री राजू दादा ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुये कहा कि आज पूरा देश उन्‍हें याद कर रहा है, अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे, पक्ष हो या विपक्ष, लेफ्ट हो या राइट उन्‍हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्‍यार और सम्‍मान मिला। 
उक्त अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्य, प्रमोद यादव, आमोद सिंह, महिला मोर्चा की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रागिनी सिंह, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, मण्डल अध्ययक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, वटेश्वर सिंह, अवनीश यादव, संजीव पाठक, कमलेश निषाद, शुभम मौर्या आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,