हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जौनपुर के युवक की हत्या

 

जौनपुर। हरियाणा के गुरू ग्राम में राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जौनपुर मूल के युवक अनुज की हत्या कर दिया गया है। इस हत्या काण्ड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शेष अन्य की तलाश जारी है 
खबर है कि हरियाणा के गुरू ग्राम स्थित थाना सेक्टर - 10 में एक बैडमिंटन संचालक के यहां कोचिंग करने वाली राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ छेड़ छाड़ के आरोप में कोचिंग संचालक ने अपने साथियों के साथ जौनपुर के थाना बदलापुर क्षेत्र के निवासी अनुज जो नौकरी के सिलसिले में घटना से दो दिन पहले ही गुरूग्राम गया था इसके साथ दो और को पकड़ कर बुरी तरह से पिटायी किया अनुज को इतना मारा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस काण्ड का मुख्य आरोपी बिन्दा प्रसाद गिरफ्तार किया गया है बिन्दा प्रसाद भी उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव का रहने वाला है।
घटना की खबर पर मृतक अनुज के गांव जौनपुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते है कि अनुज का बहनोई उसे लेकर हरियाणा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर