मंडल में जौनपुर, चन्दौली, गाजीपुर में गोल्डेन कार्ड का कार्य संतोषजनक न मिलने पर भड़के कमिश्नर, दिया यह शख्त आदेश



मंडल की समीक्षा बैठक में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने जल निगम की स्वीकृत परियोजनाओं में धनराशि एवं जमीन उपलब्ध होने के बावजूद काम शुरू न कराने पर अभियंताओं को फटकार लगाई है। वहीं उन्होंने अधूरे पडे़ कामों की सूची भी मांगी है। विभाग की इस लापरवाही की विस्तृत रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। वहीं गोल्डन कार्ड बनाने में जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। 
बता दें सोमवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से सूची लेकर ही अभियान शुरू करें।मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ वैलनेस सेंटर्स को पूरा करने का निर्देश दिया। गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति चंदौली, जौनपुर एवं गाजीपुर जनपद की संतोषजनक नहीं होने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मंडल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय मंडलीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,