बापू महाविद्यालय सादात गाजीपुर को मिला ग्रीन चैम्पियन एवार्ड,कुलपति ने दिया बधाई



जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बापू महाविद्यालय सादात गाजीपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की मान्य संस्थान महात्मा गाँधी नेशनल काउसिंल आफ रूरल एजूकेशन हैदराबाद द्वारा डिस्ट्रीक ग्रीन चैम्पियन एवार्ड  सत्र 2020-21 के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को बधाई दी।
ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में गाजीपुर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अनुपस्थित में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एनएसएस  समन्वयक डॉ.राकेश कुमार  यादव ने  बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को एवार्ड प्रदान किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति डॉ.राकेश कुमार यादव ने जनपद के समस्त महाविद्यालयों को  बापू महाविद्यालय की भांति स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरन्तर जागरूक होकर कार्य करने के प्रति बल दिया।प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यक्रमों के विस्तृत स्वरूप की जानकारी प्रदान किया।महाविद्यालय स्वक्षता एक्शन प्लान के  संयोजक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने वृक्ष, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया । कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन महात्मा गांधी नेशनल काउसिलिंग आफ रूरल एजूकेशन हैदराबाद के उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक डॉ. किरण चंदेल एवं राजन ने किया।तकनीक सहयोग पूजा  किया।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर