कुलपति ने कोरोना काल पर अपनी अभिव्यक्ति को रचनाओं में पिरोया
मनु मुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन जौनपुर। मनु मुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट नारनौल की ओर से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस समारोह के द्वितीय सत्र में अध्यक्षता करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विश्व के हर कोने में बैठे भारतीय को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कविता के सौन्दर्य और सम्प्रेषण की चर्चा की।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलाधिपति हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ एच. एस. बेदी और विशिष्ट अतिथि राजस्थान सिंघानिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उमाशंकर यादव रहे। काव्य सम्मेलन में देशभक्ति, सामाजिक न्याय, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, और सामाजिक कुरीतियों पर काव्य पाठ किया गया।
इस अवसर पर नेपाल से डॉ श्वेता दीप्ति, डॉ. पुष्करराज भट्ट, हरीश प्रसाद जोशी, भूटान से रचना ठाकुर, इंडोनेशिया से आशीष वर्मा, ओमान से तुफैल अहमद, यूएई से ललिता मिश्रा समेत कई देशों के कवियों ने काव्य पाठ किया।
Comments
Post a Comment