भाजपा के शासन काल में व्यापारियों का प्रताड़ित किया जा रहा है - बनवारी लाल कंछल


जौनपुर । समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित व्यापार सभा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप सभा को सम्बोधित करते हुए कहा जिस तरह भाजपा सरकार ने व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है व्यापारी वर्ग हताश और निराश है व्यापारी के लिए सरकार की जो भी योजनाएं लगाई उसमें सिर्फ व्यापारी परेशान है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने व्यापारी हित के लिए अनेकों फैसले लिए गयें थे जो वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया व्यापारी के लिए सिर्फ समाजवादी सरकार को बनाकर अपना हक पाया जा सकता है इसलिए आप सभी व्यापारी भाईयों से अपील है  2022 मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प ले आने वाले चुनाव मे व्यापारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहेगी। 
 समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार मे चुंगी जैसी टैक्स को खत्म करने का काम किया था सपा की जब भी सरकार रही है अखिलेश यादव की सरकार मे लगातार  व्यापारियों के हित में तमाम फैसले लेने का काम किए भाजपा की सरकार मे व्यापारी वर्ग को छका जा रहा है इस्पेक्टर राज कायम है और तमाम सरकारी तंत्र से उनके ऊपर छापे डलवाया जा रहा है व्यापारी के हित की पार्टी अगर कोई है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी दूसरा कोई पार्टी व्यापारी के हित के बारे में नहीं सोचती है सभा में मुख्य रूप से शकील अहमद प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, व्यापारी नेता श्रवण जयसवाल,आरिफ हबीब ,रुक्शार अहमद, नेहाल अंसारी, आसीफ मजहर, शेखू खाँ,अरशद कुरैशी, सजीव यादव अलमाश सिद्दीकी धर्मेंद्र सोनकर,आदि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष संजीव साहू ने किया

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,