रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ ऊर्जा स्तर को बढ़ाता है योगाभ्यास- डा केपी यादव



स्वास्थ्य की सर्वोत्तम संजीवनी है योग- अचल हरीमूर्ति

जौनपुर। जन जन में लोकप्रिय हो चुकी भारत की प्राचीनतम विधा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों के साथ समुचित आहार और निद्रा के सन्तुलन को बनाकर किसी भी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ उसके शारीरिक और मानसिक क्षमता का ऊर्जा स्तर आसानी से बढ़ाया जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योगाभ्यास को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए। यह बातें योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा केपी यादव नें कहा है। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा शैलेश कुमार सिंह नें बताया कि व्यक्ति के शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण अनेकों प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याएं विकराल रूप धारण कर लेती हैं और ऐसी सभी समस्याओं का समाधान उज्जयी, अनुलोम - विलोम और कपालभाति प्राणायामों के समुचित अभ्यासों से पूर्णतः नियन्त्रति किया जा सकता है। 
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योगाभ्यास की विविध विधाओं का अभ्यास कराते हुए बताया गया है कि जब भी किसी भी व्यक्ति के भीतर रक्त और प्राणवायु के संचार में असंतुलन होता है तो वह व्यक्ति किसी ना किसी बिमारी की चपेट में अवश्य आ जाता है और योगाभ्यास के द्वारा सबसे पहले व्यक्ति के भीतर रक्त और प्राणवायु का प्रवाह ही संतुलित हो जाता है जिससे व्यक्ति बहुत ही आसानी से स्वस्थ हो जाता है इसलिए योगाभ्यास को स्वास्थ्य की सर्वोत्तम संजीवनी कहा जाता है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा सर्वाइकल, स्पोन्डलाइटिस,कमर, रीढ़ की हड्डी और कंधों से सम्बन्धित अनेकों प्रकार की समस्याओं से पूर्णतः समाधान हेतु खड़े होकर, बैठकर और लेटकर किये जानें वाले मुख्य आसनों के साथ सरल और सहज व्यायामों का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग शिविर के अध्यक्ष अधिवक्ता  हरीनाथ,राजीव सिन्हा,विनय द्विवेद्वी, संजय सिंह, शशिभूषण, विकास,डा कमलेश यादव, डा ध्रुवराज, हंसराज चौधरी,डा ओम प्रकाश, राजेश,उदय प्रताप सहित अन्य साधक गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,