जौनपुर में होगी राज्यस्तरीय पुरुष वर्ग की सुपरलीग कबड्डी प्रतियोगिता


जौनपुर। अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की सुपर लीग कबड्डी प्रतियोगिता कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इस परीपेक्ष्य में जनपद जौनपुर में जिला कबड्डी एसोसिएशन की एक बैठक लकी यादव (विधायक मल्हनी) अध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन, जौनपुर की अध्यक्षता में हुयी ।
बैठक में प्रदेश कार्यकारणी से जनपद जौनपुर में इस प्रतियोगिता के आयोजन की मांग की गयी थी। उसी के क्रम में जनपद जौनपुर को उक्त प्रतियोगिता को आयोजित कराने की सहमति जनपद जौनपुर को दी गयी है। उक्त विषय की जानकारी एसोसिएशन के सचिव रविचन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।
सचिव रविचन्द्र यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता सितम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतिभाग करेगी।  एसोसिशन के चेयरमैन राजबहादुर यादव सहित जनपद जौनपुर में  इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की एसोसिएशन से सहमति मिलने पर लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका सहयोग के रुप में देने के साथ-साथ प्रसन्नता भी जाहीर की। उक्त बैठक का संचालन  उपाध्यक्ष  डा. राजेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारी राकेश यादव, शिवेन्द्र सिंह, दर्शन यादव, राघवेन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र यादव,  जय प्रकाश यादव, लाल साहब यादव, सुरेश कुमार, प्रतीत पाण्डेय, महेन्द्र पटेल, गुलाब यादव, आनन्द यादव आदि उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,