आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाएं युवा: प्रो. निर्मला एस.मौर्य
फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मुक्तांगन परिसर में फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान की शुरुआत कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया।
इस अवसर पर कुलपति ने स्वयंसेवकों से कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाएं तथा स्वस्थ रहने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के मंत्र 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज' का पालन करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश यादव ने कहा कि हमारे देश की जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए और उनके साथ – साथ देश को फिट रखने का बेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी ने उठा लिया हैं और इसी के साथ वे ‘फिट इंडिया अभियान’ पूरे देश की शिक्षण संस्थाओं में शुरू किया गया है।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 75 स्वयंसेवकों ने तिरंगा लेकर एक किलोमीटर से अधिक की फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ पूरी की। इस अवसर पर ,वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह, चीफ प्राक्टर डॉ. संतोष कुमार, उप कुलसचिव वी. के. मौर्य, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, दीपक सिंह एवं बबिता सिंह, निजी सहायक कुलपति लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. संदीप सिंह, डॉ.गिरिधर मिश्र डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा एवं डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. मंगला प्रसाद यादव, स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य, विशाल सिंह, प्रीती यादव, स्नेहा मिश्रा, सुमित सिंह,दीपक पांडेय, अवनीश कुमार, सुभम सिंह, आकांक्षा सिंह, मृदुला सिंह, पंकज सिंह, संजीव कुमार, सत्या गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment