पूजन के साथ मूल्यांकन शुरू सुचिता के लिए उत्तर पुस्तिका में कोडिंग की नई व्यवस्था - कुलपति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में मूल्यांकन केंद्र का उद्घाटन सोमवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। इस अवसर पर मूल्यांकन केंद्र पर कुलपति जी ने विधिवत पूजन अर्चन किया ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि नये भवन में अब पूरी तरह से वार्षिक मूल्यांकन का काम होगा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केंद्र में सुचिता का पूरा ध्यान दिया गया है। मूल्यांकन केंद्र के सहसंयोजक डॉ रसिकेश ने कहा कि पहले दिन पत्रकारिता, फिजिक्स, वनस्पति विज्ञान, मिलट्री साइंस की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिका से छात्रों की पहचान खत्म करने के लिए नई कोडिंग की व्यवस्था है। इसके चलते उत्तर पुस्तिका पर विद्यार्थियों की किसी भी प्रकार की पहचान नहीं हो पाएगी। नई व्यवस्था में परीक्षकों को इस ओएमआर शीट पर अंक भरना होगा।
मूल्यांकन केंद्र के संयोजक डॉ. संदीप सिंह और सहसंयोजक डॉ.रसिकेश बनाए गये हैं।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो. मानस पांडेय, डॉ. के. एस. तोमर, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. आलोक सिंह, डॉ.विजय तिवारी, डॉ. राजकुमार, अमित वत्स,सुधाकर शुक्ला समेत सभी सहायक कुलसचिव उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment