सड़क दुर्घटना में सादीपुर निवासी युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी
जौनपुर। थाना लाइन बाजार स्थित जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आधी रात को थाना जलालपुर क्षेत्र के ग्राम सादीपुर सिरकोनी निवासी 43 वर्षीय विजय कुमार सिंह नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है ।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए विधिक कार्यवाई किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार सिंह रात्रि में गाजीपुर से मोटरसाइकिल से अपने घर सादीपुर को लौट रहे थे। जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पहले जैसे ही वाराणसी लखनऊ एन एच मार्ग पर पहुंचे कि तेज गति आ रहा वाहन ने इतना जबरदस्त टक्कर मारा कि वहीं पर विजय की मौत हो गयी। दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन रात के सूनेपन का लाभ उठाकर भाने में सफल रहा।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाशा को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया उधर परिवार में विजय कुमार सिंह के दुर्घटना में मौत की खबर पर कोहराम मच गया है। ग्रामीण जन शोक में डूब गये है।
Comments
Post a Comment