बरसठी के भन्नौर गांव के एक कमरे में मिली युवक की लाश,हत्या की संभावना,पुलिस छानबीन में जुटी


जौनपुर। थाना बरसठी स्थित ग्राम भन्नौर के एक जर्जर कमरे में ग्राम वासी राहुल सिंह 28 साल की सड़ी गली हालत में लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही छानबीन में जुट गयी है। 
मिली खबर के अनुसार राहुल के माता पिता रोटी रोजी के सिलसिले में गुजरात रहते है विगत तीन दिन से राहुल गायब थे उनका कहीं पता नहीं चल रहा था परिवार के चचेरे लोग खोज बीन कर रहे थे। इसी बीच आज सायंकाल एक जर्जर कमरे से दुर्गन्ध आने पर जब ग्रामीण जन देखे तो राहुल की लाश पड़ी थी मौके पर खून भी फैला हुआ था। ग्रामीण जनो ने पुलिस को सूचित किया। 
पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटनास्थल की स्थिति देख प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है हलांकि थाना प्रभारी कहते है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी फिर भी पुलिस सभी विन्दुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मानती है कि राहुल के सिर में चोट के निशान है और वहीं से रक्त भी निकला है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?