बदलापुर थाना क्षेत्र में आज फिर तड़तड़ाई गोलियां इलाके में दहशत कायम
जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित मिरसादपुर बाजार में कलिंजरा मोढ़पर आज सायंकाल फिर गोलियां तड़तड़ाई है जिससे पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पर पुलिस बल एवं अधिकारी भाग कर मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। हलांकि इस गोली कान्ड में किसी को हताहत होने की खबर नहीं है। हां पुलिस खोखे बटोर कर अब बदमाशो का पता लगाने मे जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सायंकाल के समय आधा दर्जन नकाब पोश मोटरसाइकिल सवार बदमाश मिरसादपुर बाजार स्थित कलिंजरा मोढ़पर अचानक हवा में गोलियां चलाने लगे गोली की आवाज सुनकर आसपास लोंगो में भगदड़ मच गई लोग इधर उधर दुबक गये। गोली चलाने के बाद बदमाशो ने वहां खड़ी मोटरसाइकिलों को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर भाग निकले। घटना की सूचना पर सीओ बदलापुर एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जब तक पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस गोलियों का खोखा इकठ्ठा कर अब बदमाशो के पता लगा रही है। बदमाशो द्वारा गोली बारी चलाने का कारण जो भी रहा लेकिन इस कान्ड से पूरा इलाका थर्रा उठा है
Comments
Post a Comment