मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त 21 को हुआ घोषित


 
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के उपयोगार्थ जारी वर्ष 2021 के वार्षिक कैलेंडर में मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त 2021 को घोषित किया गया था, किंतु अध्यक्ष/मंत्री दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव 18 अगस्त 2021 एवं काजी से हुई वार्ता के आधार पर विचार करते हुए मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त 2021 के स्थान पर 20 अगस्त 2021 को मोहर्रम के उपलक्ष्य में इस न्यायिक अधिष्ठान के ग्राम न्यायालयों सहित समस्त न्यायालय/कार्यालय में अवकाश घोषित किया जाता है।
इसी तरह कलेक्ट्रेट बार के महामंत्री आनन्द मिश्रा ने भी जारी विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराया है कि कलेक्ट्रेट में 19 अगस्त को कोई अवकाश नहीं रहेगा बार खुलेगा और वादकारियों का काम होगा। अवकाश 20 अगस्त को रहेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,