चकबन्दी अधिकारी लेखपाल से नाराज डीएम ने दी प्रतिकूल प्रविष्ट
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड धर्मापुर की ग्राम पंचायत धर्मापुर (ठकुरची) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीताराम लिलावट हनुमान व्यायामशाला के पास खेल के मैदान हेतु जमीन देखी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी रवि सिंह को निर्देश दिया कि इस जगह को खेल के मैदान के रूप में विकसित करें। 400 मीटर का रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए, जिससे गाँव मे ही युवा खेल एवं दौड़ की तैयारी कर सकें।
जिलाधिकारी द्वारा गांव में धारा 52 के बाद कब्जा परिवर्तन न कराने पर चकबन्दी लेखपाल एवं ए.सी.ओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कल ही चकबन्दी की टीम भेजकर कब्जा परिवर्तन का कार्य शुरू कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, लेखपाल रिजवान अहमद, सचिव सरिता मौर्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment