प्रकृति और मनुष्य के बीच टकराव से मनुष्य का ही है नुकसान: कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के सर सीवी रमन छात्रावास परिसर के पास गुरुवार को भूजल सप्ताह के अंतिम दिन पौधरोपण एवं भू- जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । इसमें में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के नेतृत्व और रोवर्स रेंजर्स के संयोजक जगदेव जी के द्वारा बरगद, पीपल, नीम, पाकड़ के 50 पेड़ लगवाए गएl 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। इसके बिना हम पृथ्वी पर रह‌ नहीं सकते। प्रकृति अपना सभी काम समय से करतीं है। प्रकृति और मनुष्य के बीच टकराव से मनुष्य का ही नुकसान होगा। उन्होंने पौधरोपण पर जोर देते हुए कहा कि जो प्रकृति है वहीं स्वीकृति रहनी चाहिए तभी मनुष्य आनंद का अनुभव कर सकता है। इस कार्य में छात्रावास कर्मियों ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया तथा इन पेड़ पौधों की देखरेख एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी लीl
 इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. अनुराग मिश्र, सीवी रमन छात्रावास के वार्डन  सुरेंद्र सिंह,  डॉ. आलोक कुमार सिंह. डॉ. इंद्रेश गंगवार, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, रजनीश सिंह, राजेश सिंह उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.