महिला ने अपने आठवें प्रेमी के साथ मिलकर अपने सातवें पति की करा दी हत्या अब दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे
एक महिला अपने आठवें प्रेमी के साथ मिलकर सातवें पति को मौत की नींद सुला दिया है इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सहित हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। घटना जनपद आगारा के हरीपर्पवत थाना क्षेत्र की है पुलिस के अनुसार घटना 26 जून की है। घटना के बाद हरीपर्वत थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला जैनम ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति उसके पति राजेन्द्र का कत्ल करके भाग गया है । महिला से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले । महिला जैनम की बात सच नजर आई । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू की । कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने पूछताछ की तो राजेन्द्र के कत्ल के राज से पर्दा उठा दिया। पुलिस के पूंछताछ में राजू उर्फ सुखदेव ने पुलिस के सामने अपनी प्रेम कहानी उजागर कर दी । राजू उर्फ सुखदेव ने बताया कि उसके संबंध मृतक राजेंद्र की पत्नी जैनम से हो गए थे । वारदात की रात राजू उर्फ सुखदेव और राजेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी । और घर में रखे सिलेंडर से वार कर राजू ने राजेंद्र का कत्ल कर दिया । वारदात को छुपाने के लिए महिला जैनम ने कहानी बनाई । पुलिस को गुमराह करने का पूरा प्रयास । लेकिन आरोपी राजू के पकड़ में आते ही कत्ल के राज से पर्दा हट गया । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । एसएसपी मुनि राज ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । दोनों को जेल भेजा जा रहा है । मृतक राजेंद्र महिला का सातवां पति था और राजू उसका आठवां प्रेमी है।
Comments
Post a Comment