कांग्रेस नेता और पत्रकार को भातृ शोक,व्यक्त की जा रही है शोक संवेदनायें



जौनपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं पत्रकार तामीर हसन के भाई आदिल ताज का शनिवार को उपचार के दौरान वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। निधन की खबर आते ही परिवार सहित शुभ चिन्तको मे कोहराम मच गया। 
मिली जानकारी के अनुसार आदिल घर के अंदर सीढ़ी से पैर फिसलने से नीचे गिरे और ब्रेन हैमरेज हो गया था परिवार के लोग बेहतर उपचार के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गये थे। वहा पर उपचार के दौरान कोमा में गये तो फिर वापस होने के बजाय हमेशा के लिए चिर निद्रा में विलीन हो गये। शव को जौनपुर लाकर शाह के पंजा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक कर दिया गया। इस अवसर पर राजनैतिक एवं मीडिया से जुड़े बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे। इनके निधन की खबर आते ही कांग्रेस सहित पत्रकार और सभी शुभ चिन्तको द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किया गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.