विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने तथा कथित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज




जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सोशल मीडिया के माध्यम से छवि धूमिल करने पर विश्वविद्यालय की ओर से एक व्यक्ति (तथाकथित पत्रकार) के खिलाफ सराय ख्वाजा थाने में मुअसं. 219 से धारा 154, 500,  507, 186, एवं 67 भादवि के तहत सहा रजिस्टर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथिमिकी दर्ज कराने के लिए कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया था। कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के मोबाइल  पर 14 जुलाई को दो संदेश भेजकर विश्वविद्यालय के कुलपति की छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने निराधार, बेबुनियाद आरोप लगाने तथा राजकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का कार्य किया गया था।
खबर है कि कथित फर्जी पत्रकार विश्वविद्यालय से धनोपार्जन की अपेक्षा कर रहे थे। उसकी मांग पूरी न होने पर विश्वविद्यालय एवं कुलपति के खिलाफ फर्जी एवं बेबुनियादी आरोप शोसल मीडिया पर चला दिया इसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने जानकारी दिया है कि मुकदमा दर्ज करने के पश्चात साक्ष्य इकठ्ठा करके जल्द ही फर्जी एवं तथा कथित पत्रकार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,