वर्तमान सरकार की योजनाओं का लाभ अब समाज के अन्तिम व्यक्ति तक - राजेश श्रीवास्तव



जौनपुर। केन्द्र और प्रदेश की वर्तमान सरकारों ने पं. दीन दयाल जी की नीतियों का अनुसरण करते हुए जनहित के जो भी काम किये आज उसका सीधा लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति को मिल रहा है ये बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा और दावा किया कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है  समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान, इसलिए इस दिशा में सरकार कार्य भी कर रही हैं।उन्होंने कहा आजादी के बाद पहली बार भाजपा सरकार में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला व हर घर को बिजली का भी लाभ मिला भाजपा सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के सबके उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। बच्चा भइया ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से माफ़ियावाद गुंडागर्दी समाप्त हो गया है और जनता सकून से जीवन जी रही हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने तरह तरह के अफवाह फैलाने की साजिश रची पर जनता जागरूक हो चुकी हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता विपक्षी पार्टियों को सबक सिखाएगी और योगी सरकार को पुनः भारी बहुमत से सत्ता की चाभी सौंपने जा रही है। भाजपा इस बार 350 प्लस पर विजय प्राप्त करेगी। ऐसा सर्वे बता रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर