तालाब में मिली अधेड़ की लाश हत्या की आशंका, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी



जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित समाधगंज बाजार के पास बने पक्के पोखरा में उतराता हुआ सुबह एक अधेड़ का शव  मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवा कर विधिक कार्यवाई कर रही है

बता दें कि थाना सिकरारा क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास एक तालाब के निकट भोर में बाजार वासी शौच व मार्निंगवाक करने गये थे। तो लोगो ने देखा कि उक्त तालाब में एक शव उतराया हुआ है। तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ राहगीरों की वहां भीड़ जुट गई। राहगीरों ने ही पहचान कर पुलिस को बताया कि मृत अधेड़ मछलीशहर थाना क्षेत्र के कजियाना मुहल्ला निवासी मो. शिवली (50) है। पहचान के बाद पुलिस में परिजनों को फोन से सूचना दे दी। परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट रही है। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। लेकिन लोग तरह-तरह की आशंका है जता रहे हैं हत्या की भी आशंका जता रहे है 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?