मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण है जरूरी : महेंद्र कुमार
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उद्यान विभाग के सहयोग से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में वन सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कुलसचिव महेंद्र कुमार ने मुक्तांगन परिसर के बाहर पौधरोपण करके किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन और इस धरती को अगर बचाना है तो अधिक से अधिक पौधरोपण करें और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को सफल बनाने अपना योदगान दें।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. विजय प्रताप तिवारी सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह एवं श्रीमती बबिता सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ. के.एस.तोमर, निजी सचिव डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, अशोक सिंह चौहान, राजेश सिंह, रजनीश सिंह, सुमित सिंह, सौरभ यादव ने पौधरोपण किया।
Comments
Post a Comment