नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लिया शपथ, दावा इस बार महिलायें नहीं रहेंगी रबर स्टैम्प

 



जौनपुर। जनपद कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह रेड्डी को जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट चौराहा से लगायत प्रेक्षागृह तक बड़ी संख्या में पुलिस बल का पहरा लगा हुआ था। हर एक नाके पर चेकिंग की जा रही थी तो प्रेक्षागृह के पास मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया था। शपथ ग्रहण पर ऐसा नजारा पहली बार नजर आया है। 


शपथ ग्रहण कराने के पश्चात जिलाधिकारी श्री वर्मा कि जनपद के विकास हेतु किये जाने वाले कार्य में जिला प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। जिला पंचायत विकास की योजना तैयार कर अपना काम करे प्रशासन साथ रहेगा। 

इस अवसर पर शपथ ग्रहण करने के पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीकला सिंह रेड्डी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जौनपुर के विकास के लिए सभी सदस्यों जानकारी लेकर कार्ययोजना बनायी जायेगी जाति धर्म से उपर उठकर सभी क्षेत्र और समाज के लिए काम किया जायेगा पांच साल में सभी समस्याओ को दूर किया जायेगा।

श्रीकला सिंह रेड्डी ने एक  सवाल के जबाब में कहा कि इस कार्यकाल में कोई भी महिला सदस्य अथवा खुद अध्यक्ष रबर स्टैम्प नहीं बनेगी सभी पढ़ी लिखी महिलायें है अपना काम खुद करेगी इसकी मानीटरिंग हम खुद करूंगी।

साथ ही दावा किया कि इस बार के कार्यकाल में जिला पंचायत भ्रष्टाचार मुक्त रहेगी। जिला पंचायत चुनाव से लेकर शपथ ग्रहण तक अपने पति बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई को सरकार का दबाव बताया।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहुबली पति भले नही नजर आये लेकिन प्रेक्षागृह का नजारा बाहुबल की ताकत का संकेत दे रहा था। इस पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था में खुद पूर्व सांसद के अति निकट एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू की भूमिका रही है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक मड़ियाहूं डॉ. लीना तिवारी, सदस्य विधान परिषद बृजेश कुमार सिंह( प्रिंशु)     जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ संजय ,जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अन्य सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे।


जनपद में खास कर प्रबुद्ध जनों के बीच इस शपथ ग्रहण को लेकर पूरे दिन चर्चा होती रही कि आखिर पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा का पहरा किसके निर्देश पर प्रशासन ने किया था। जनपद वासी एक दूसरे से सवाल करते हुए सच तलाशने के प्रयास में नजर आए। 

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी