आइए जानते है केला और दही एक साथ खाने से स्वास्थ्य के लिए कितना है लाभदायक


कई ऐसे फूड्स कॉन्बिनेशन्स  हैं, जिन्हें खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. ऐसे ही एक फूड कॉन्बिनेशन के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जो आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. ये फूड कॉन्बिनेशन है दही और केले का. जी हां केला खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है.
केला शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है और शरीर को एनर्जी भी देता है. वहीं दही भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखते हैं और पेट की समस्याओं को दूर करते हैं. 
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार केला और दही का साथ में सेवन करने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. दही में भरपूर मात्रा में गुड बैक्टीरिया, कैल्शियम, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है, तो वहीं केले में विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. केला और दही को आप अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं. इससे आपको दिनभर के लिए ऊर्जा मिलती है. 

एनर्जी मिलती है
अगर आप काम करते वक्द जल्दी थक जाते हैं तो केले-दही का सेवन आपके लिए बेहद लाभकारी है. केले और दही को ब्रेकफास्ट में खाने से शरीर में दिन भर एनर्जी बनी रहती है और थकान भी महसूस नहीं होती. जो लोग कमजोरी के शिकार हैं उन्हें इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
कब्ज की समस्या से राहत
अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप ब्रेकफास्ट में केला और दही खा सकते हैं. ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए दही में केला और किशमिश भी डाल सकते हैं.

कंट्रोल में रहेगा वजन
दही मे केला डालकर खाने से शरीर का फैट तेजी से बर्न होता है.  क्योंकि दही और केले दोनों में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. दही और केले को ब्रेकफास्ट में खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, जिससे अधिक खाने से बचा जा सकता है और वजन को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.

हड्डियां होती हैं मजबूत
केले में मौजूद फाइबर दही के गुड बैक्टीरिया को सपोर्ट करता है. इससे कैल्शियम का एब्जॉर्प्शन बेहतर तरीके से होता है. ब्रेकफास्ट में दही और केले के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है.

हार्ट की समस्या से बचाता है
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, दही मे केला डालकर खाने से फ़ैट बर्न होता है. इसे खाने से कोलेस्ट्ट्राल कम होता है और हार्ट समस्या से बचे रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?