मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य सहित कर्मचारियों ने मौलान जफर और दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में जौनपुर ईदगाह के शाही इमाम हजरत मौलाना जफर अहमद एवं देश के बड़े फिल्म कलाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोक सभा किया गया। इस अवसर पर दोनो महान विभूतियों के प्रति दुआखानी करते हुए प्रचार्य डा अब्दुल कादिर ने कहा कि दिलीप कुमार साहब ने मोहम्मद हसन कालेज के हाजी यसीन हाल के निर्माण में मदत किया था यह यहसान कालेज परिवार कभी नहीं भूल सकेगा।
Comments
Post a Comment