डीएम के तेवर शख्त कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर कहीं भी भीड़ भाड़ न हो


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ईदुलजुहा (बकरीद) के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शांति समिति के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों में कहीं भीड़-भाड़ इकट्ठा न करें।  
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने सभी से अपील की कि त्योहारों में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने दिया जाए, त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए तथा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
बैठक में अपरजिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर जितेंद्र दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद