फैंसीड्रिल तश्करों का सम्बन्ध विदेश से है इससे कमाये गये अवैध धन की हो जांच : सीसीडब्लूए
जौनपुर । जनपद के अग्रणी दवा व्यवसायी संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन (सी.सी डब्लू ए) ने जिलाधिकारी द्वारा नशीली दवाओं और फैंसीड्रिल और दूसरी प्रतिबंधित कप सिरप के अनधिकृत व्यवसाय के खिलाफ शुरू किए गए अभियान की सराहना की है। संगठन ने गुरुवार को बैठक कर जिलाधिकारी के इस कदम का स्वागत किया है लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी है कि किसी भी व्यापारी को बेजा परेशान न किया जाए। संगठन ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी दोषी के बचाव में नहीं जाएगा लेकिन निर्दोष को किसी भी हाल में प्रताड़ित न किया जाए। संगठन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा संगठन शीघ्र ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के साथ साथ डीआइजी एसटीएफ व आयकर विभाग को पत्र लिखकर नशीली दवाओं और फैंसी ड्रिल कफ सिरप के अवैध व्यवसाय से कमाई गई अकूत दौलत जांच की मांग भी करेगा उन्होंने कहा की फैंसी डील तस्करों का कनेक्शन विदेश से और आतंकवादियों से है यह अवैध व्यवसाय देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र गुप्ता ने की और संचालन सचिव राजेंद्र निगम ने किया।
Comments
Post a Comment