पुरानी रंजिश में चला चाकू पिता पुत्र जख्मी, हमलावर फरार पुलिस छानबीन में जुटी
जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित मियांपुर मोहल्ले में आज पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। बचाने पहुंचे उसके पिता को भी पीटकर जख्मी कर हमलावर फरार हो गाया। घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
खबर है कि मुहल्ले के दिनेश कुमार गौड़ घर से टीडी कालेज के पास स्थित अपनी चाट की दुकान पर जाने के लिए निकला तभी पट्टीदार ने उसकी गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर घर से निकले उसके पिता महेंद्र गौड़ को भी हमलावर ने पीटकर घायल कर दिया।
मुहल्ले वासियों के जुटने पर हमलावर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने चोट की गंभीरता को देखते हुए दिनेश को भर्ती कर लिया, जबकि महेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment