मानव तस्करी के अपराधी पहुंचे जेल, जाने कैसे करते थे यह अपराध
बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार चाहे जितने कानून बनाये लेकिन बालिकाओं से जुड़ा अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिजली का है। जहां बाल विवाह के बहाने लड़की की मानव तस्करी की जा रही थी। जिला प्रोबेशन विभाग की सक्रियता के चलते इसमें संलिप्त लोग सलाखों के पीछे पहुंच गये है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी शान्ती त्रिपाठी के बयान के अनुसार बिजली गांव में खबर मिली की एक बच्ची जिसकी उम्र 13 साल है सूचना पर पुलिस के साथ प्रोबेशन की टीम गयी तो पता चला कोल जाति की लड़की और सीतापुर के नैपाल बार्डर का भानू शुक्ला 38 वर्ष शादी कर रहा है जब शादी रोक कर सबको पकड़ा गया तो पता चला कि एक लाख रूपये में लड़की की खरीद फरोख्त की गयी है।
मौके पर शादी जैसा माहौल नही था इससे साफ है कि पूरी कहानी मानव तस्करी का रहा है। इसमें सभी लोंगो को तुरंत पुलिस के हवाले कर जेल में बन्द करा दिया गया है सभी के खिलाफ पाक्सो एक्ट जैसी संगीन धाराएं लगायी गयी है।
Comments
Post a Comment