रेलवे ट्रैक पर मिली दो युवतियों की लाश इलाके में सनसनी, पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी
जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र स्थित उचौरा गांव में रेलवे ट्रैक पर दो अज्ञात लड़कियो का शव मिलने सनसनी फैल गयी। इसमें एक लड़की सिर कटा है तो दूसरी के पैर कटे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। अब उन लड़कियों की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है। खबर है कि वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर लखौवा रेलवे क्रॉसिंग के पहले उचौरा गांव में आज दोपहर में गांव के एक युवक ने दो लड़कियों का शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गए। लोगों ने देखा कि एक लड़की की उम्र 20 साल की जिसका पैर कटा है। दूसरी 25 साल की जिसका सर कटा हुआ था। सूचना पर पहुंची बक्शा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं इस घटना के कारण को लेकर तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार इलाके में गर्म है।
Comments
Post a Comment