कार और ट्रक के आपसी टक्कर में दो सगे भाईयों सहित पांच की मौत


जौनपुर। वाराणसी जौनपुर मार्ग पर जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन बाजार के पास मकरा गांव के पास कार एवं ट्रक की आपस में सीधी टक्कर में पांच लोगो की मौत हो गई है एक गम्भीर रूप से जख्मी है जिसका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी तत्काल घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर रेस्क्यू कार्य कराते घायल को अस्पताल भेजवाया। 
खबर है कि जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम बांकी से चन्दौली एक बारात गयी थी आज प्रातः काल बारात से ब्रेजा वाहन से छः युवक जौनपुर अपने घर लौट रहे थे कि त्रिलोचन बाजार के पास काल इंतजार कर रहा था ट्रक और ब्रेजा आमने सामने टकरा गयी हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह (45), हौसला प्रसाद (54), अनुग्रह प्रताप सिंह (17) पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह (17) पुत्र सुशील सिंह, प्रभु देव (14) पुत्र विवेक सिंह, राजवीर सिंह (18) ब्रेजा गाड़ी से चंदौली बरात में गए थे। जहां से सभी भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे। करीब 6 बजे जैसे ही वह जलालपुर थाना इलाके के मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचे थे, तभी जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 



Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज