पीएम और सीएम आवास योजना में खराब प्रगति पर इन अधिकारियों व कर्मचारीयों पर गिरी सीडीओ की गाज
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकास भवन के सभागार में सबसे खराब प्रगति वाले 03 विकास खण्ड (बक्शा, धर्मापुर एवं रामपुर) की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 में आवासों की तृतीय किश्त निर्गत किये जाने एवं आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विकास खण्ड बक्शा के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह एवं सचिव नागेन्द्र सिंह द्वारा अनुपस्थित रहने के साथ-साथ अत्यन्त खराब प्रगति होने के कारण उन्हें जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध कर दिया गया एवं प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ-साथ उनसे स्पष्टीकरण मॉगा गया। विकास खण्ड बक्शा के अनुपस्थित सहायक लेखाकार सुनील शर्मा एवं विकास खण्ड धर्मापुर के सहायक लेखाकार हरिश्चन्द्र मौर्या का वेतन रोकते हुए स्पस्टीकरण मॉगा गया। अनुपस्थित ग्राम विकास अधिकारी/सचिव विकास खण्ड रामपुर के सुशान्त शुक्ला, श्रीमती अलका वर्मा एवं मनोज गौड़ का वेतन रोके जाने के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई एवं स्पष्टीकरण मॉगा गया। विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम विकास अधिकारी/सचिव प्रमोद कुमार सिंह, फूलचन्द्र कन्नौजिया एवं रजनीश पाण्डेय का वेतन रोके जाने के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
Comments
Post a Comment