पीयू महिला अध्ययन केंद्र द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, दी गयी राखी बनाने की ट्रेनिंग


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत  बदलापुर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आने वाले त्योहार रक्षाबंधन के अवसर के लिए राखी बनाने का प्रशिक्षण रविवार को शास्त्री मौर्य द्वारा दिया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य  ने ऑनलाइन उन लोगों से बातें की और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति जी ने कहा कि आप लोग अच्छी तरह से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कीजिए आपको विश्वविद्यालय में प्लेट फॉर्म दिया जाएगा,जहां आप अपने हाथ से बनाए हुए राखी को उचित दामों पर बेच सकेंगे और उसका लाभ सीधा आपको मिल सकेगा ।
प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में भीम समूह से संगीता रेशमा मन भावती रेखा प्रमिला अंबेडकर समूह से सोनल, साधना ,सविता ,सोनी ,गुलशन समोसे मीना, सुमित्रा ,संगीता, सरिता, राखी बनाने की ट्रेनिंग लीं और उनमें बहुत उत्साह भी दिखा।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,