पीएम स्वनिधि योजना में पिछड़ने पर डीएम ने लगायी फटकार और दिया यह शख्त आदेश



जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पीएम स्वनिधि योजना और पीएम स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक की गई। पीएम  स्वानिधि योजना के अंतर्गत रु.10000 तक का लोन रेहड़ी पटरी वालों को दिया जाना है। जनपद में यह योजना अभी अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है, जिसके कारण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाये और शीघ्र ही फॉर्म स्वीकृत कराते हुए लोन पास कराए जिससे रेहड़ी पटरी वाले छोटे व्यापारी अपना कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई  बैंक/अधिकारी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीएम स्वामित्व योजना के संदर्भ में भी निर्देशित किया कि इस योजना को गति देने के लिए सभी मिल कर कार्य समय से पूरा करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.