पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने मारो गोली घायल अस्पताल में कर रहा जीवन मौत से संघर्ष पुलिस जांच में जुटी


जौनपुर । कोतवाली शाहगंज क्षेत्र अन्तर्गत बीबीगंज चौकी स्थित अरगूपुर कलां गांव निवासी युवक को बीबीगंज बाजार से घर लौटते समय रामपुर मोड़ के समीप पुरानी रंजिश को लेकर दबंग बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव निवासी 24 वर्षीयअजय अग्रहरि पुत्र प्रेमचंद अग्रहरि स्थानीय बीबीगंज बाजार में चाट की दुकान चलाता है। शाम दुकान बंद कर घर लौटते समय रामपुर मोड़ के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए । गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु चिकित्सालय लाये ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील