मानव जीवन में वृक्ष की होती है महत्वपूर्ण भूमिका, इसलिए वृक्षारोपण है जरूरी - मोहन प्रसाद वर्मा
जौनपुर। शहर के अकबरपुर आदम निकट शीतला चौकिया मार्ग पर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण का कार्य सम्पादित हुआ। पौधरोपण जाने-माने समाजसेवी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पिता मोहन प्रसाद वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने आम का एक फलदार वृक्ष लगाया।
तत्पश्चात मंदिर गर्भगृह में एक सभा आयोजित हुई। मुख्य अतिथि मोहन प्रसाद वर्मा ने कहा कि समाज निर्माण के लिए युवाओं की शक्त जरूरत है उन्हे इसके लिए आगे आना चाहिए। इसके बाद उन्होंने तमाम तरह की नसीहतें दी और कहा कि वृक्ष से जीवन जीने के लिए आक्सीजन मिलती है एक वृक्ष तमाम जिन्दगियों को जीवन देता है। वृक्ष हमे फल के जरिए हमें आहार भी देता है। मानव के जीवन में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।इस अवसर पर महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, भानु प्रताप विश्वकर्मा, डा. ओमप्रकाश गुप्त आदि लोग वृक्षारोपण में अपना सहयोग देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
Comments
Post a Comment