सपा सरकार बनते ही फूलन देवी के नाम पर बनेगा स्मारक स्थल, लगेगी प्रतिमा - डॉ राजपाल कश्यप
जौनपुर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप समाजवादी कुटिया में आयोजित पूर्व सासंद वीरांगना फूलन देवी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फूलन देवी के नाम पर स्मारक स्थल और उनकी प्रतिमा लगेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार फूलन देवी की मूर्तियां जहां लग रही हैं उन्हें रोकने का काम कर रही है भाजपा नहीं चाहती की कोई पिछड़े समाज के नेता कही भी स्थापित हो पाए वह लगातार समाज में फूट डालो राजकरो की नीति बनाई हुई है जिस तरह नारी के सम्मान में फूलन देवी ने एक इतिहास रचा है उस इतिहास को समाजवादी पार्टी भुलाने नहीं देगी सरकार बनेगी तो फूलन देवी जी के नाम पर ऐतिहासिक कार्य किया जाएगा जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा अपने तमाम महापुरुषों के सम्मान में समाजवादी पार्टी सरकार आने पर उनको सम्मान देने का काम करेगीं पिछड़े वर्ग के लोगों अब आप लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और भाजपा जैसे निकम्मी सरकार को देश व प्रदेश से हटाना होगा भाजपा सरकार को इस बार पिछड़े समाज के लोग ही गद्दी से हटाने का के लिए तैयार रहेंगी आज फूलन देवी पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प ले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनायेंगे समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने सभी आये हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया कारण कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने किया श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व सासंद तुफानी सरोज, गुलाब सरोज,प्रदेश उपाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, जयहिंद यादव,संजय सरोज,पूनम मौर्या, मुन्ना यादव,दीपचंद राम,शिवजीत यादव भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर,शरफराज खाँ,जमाल हासमी, अनील यादव, राकेश यादव आंनद यादव राहुल चौरसिया, तौफीक अहमद, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment