विवेकानंद ने संपूर्ण विश्व को धर्म का पाठ पढ़ाया: प्रो.देवराज


विवेकानंद की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय में हुई गोष्ठी

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह ने कहा की स्वामी विवेकानंद संपूर्ण विश्व को धर्म का पाठ पढ़ाने वाले एकमात्र ऐसे महामुनी  है जिनसे संपूर्ण विश्व जगत को प्रेरणा मिलती रहेगी । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने कहा की भारत के ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद ने कहा था उठो, जागोऔर तब तक प्रयास करते रहो जब तक  लक्ष्य प्राप्त न करो । उन्होंने विश्व को सिखाया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साधक को अपने प्रयास संगठित कर लक्ष्य पर केंद्रित करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं समाजसेवी श्री शीलनिधि  सिंह एवं श्री अमित उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विद्युत मल्ल, प्रभारी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर