पीयू कुलपति को मिलेगा प्रेमचंद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य को भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे एवं द्विभाषीय पत्रिका स्पाइल दर्पण द्वारा प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचन्द सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान कथा, आलोचना, व्यंग्य, रंगमंच, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेंद्र कुमार तिवारी और ओस्लो नार्वे में भारत के राजदूत डॉ बाला भास्कर और थूरस्ताइन विंगेर और संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहित्यकार सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक देंगे। यह पुरस्कार अलंकरण समारोह डिजिटल प्लेटफार्म पर दिया जाएगा। कुलपति जी को प्रेमचंद पुरस्कार दिए जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
Comments
Post a Comment