संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु आज से अभियान शुरू,मंत्री और डीएम ने दिखायी हरी झन्डी
जौनपुर। जुलाई में एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ आज राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में किया गया। मंत्री और डीएम ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कई बार जानकारी के अभाव में सामान्य बीमारी भी घातक रूप धारण कर लेती है। अगर सतर्कता बरती जाए तो बीमारी को फैलने को रोका जा सकता है। इस अवसर पर मंत्री ने अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संक्रामक रोगों से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बताते हुए इससे बचाव के लिए स्वच्छता अपनाने व अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों से अपील किया कि वे अपने आस-पास गंदा पानी इकठ्ठा न होने दें। वह स्थान जहां पर मच्छर उत्पन्न होने की संभावना हो उस स्थान को नष्ट कर दें। यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, डब्ल्यू.एच.ओ से एस. एम.ओ/यूनिसेफ प्रतिनिधि डीएमसी एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment