शिक्षक समस्याओं से रूबरू हुए बीएसए आश्वासन दिया कि शिक्षको का शोषण नही होने पायेगा
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से मिला । प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर कालकवलित होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पाल्यों को जो अनुग्रह राशि देने हेतु सूची जारी की गई है उसमें कुछ शिक्षक एवं कर्मचारियों का नाम नहीं शामिल किया गया है, जबकि उनके पाल्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड किए गए थे । वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पटेल द्वारा बताया गया कि जिनका नाम सूची में नहीं है यदि उनके पास कोरोना संक्रमण के प्रमाण उपलब्ध है ,ऐसे लोग कार्यालय को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दें उनका नाम की सूची बनाकर शासन को भेज दी जाएगी । प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिक्षकों की अन्य समस्याएं जैसे शिक्षकों से ब्लॉकों में वेतन संपादन के कार्य, नवनियुक्त शिक्षकों एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों के बकाया वेतन ,चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों एवं एमडीएम फीडिंग में शिक्षकों की आ रही समस्याओं के संबंध में वार्ता की गई ,जिसके समाधान का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विश्वास दिलाया गया ।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल का स्वागत किया गया तथा पदाधिकारियों के परिचय के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें मैं विश्वास दिलाता हूं कि जनपद में किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होने पाएगा । प्रतिनिधिमंडल में रविचंद यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लाल साहब यादव ,लक्ष्मीकांत सिंह, प्रमोद दुबे, पद्माकर राय, श्रीमती डॉ उषा सिंह, अनिलदीप चौधरी, संतोष सिंह ,शैलेंद्र पाल, योगेंद्र मौर्य ,मनोज पटेल, मनोज यादव,संजीव सिंह,पवन सिंह, विक्रमप्रकाश, अरविंद यादव, प्यारेलाल ,अनिल कुमार, सहित समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment