रोटरी क्लब ने वृक्षारोपण कर नये सत्र के शुभारंभ को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

 

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे उत्तर प्रदेश  में मौजूद रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के विभिन्न संस्था अध्यायों के नए सत्र को रोटरी सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए गए निर्णय के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु सीहीपुर स्थित निलदीप चिल्ड्रन अकेडमी के प्रांगड़ में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न कर के किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो०नवीन कुमार सिंह जी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम  पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने की महज एक शुरुआत है संस्था का लक्ष्य महज 100 -200 पौधों के रोपण तक सीमित न रख कर के अपितु 1000 से भी अधिक फलदार छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त पौधों को रोपित कर उनकी उचित देखभाल भी किया जाएगा ताकि आने वाले वर्षो में उसका लाभ आमजनमानस भी ले सके ।सत्र के शुभारम्भ के लिए वरिष्ठतम सदस्य रो पी एच ऍफ़ श्याम बहदुर सिंह ने नव चयनित टीम को शुभाशीष दिया और बेहद महत्वपूर्ण सम्बोधन में वरिष्ठ रो पी एच ऍफ़ डॉ कमर अब्बास ने , जो की रोटरी की कोविद एक्शन कमिटी टीम के जनपद संयोजक भी हैं इस महीने होने वाले १८ साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण से सम्बंधित बूथों तथा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी रोटेरियन को यथाशक्ति जागरूकता एवं सूचना प्रसारित करने के लिए उत्साहित किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीलदीप चिल्ड्रन एकेडमी के  प्रबंधक पी एच एफ रो० प्रदीप सिंह जी ने बताया कि आज बढ़ती जनसंख्या दबाव के कारण एक तरफ जहाँ रहने के लिए जमीन कम पड़ रही है उस दौर में पौधे लगाना तो दूर की बात हो चुकी है ।कमोबेश हर व्यक्ति का ध्यान जमीन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग रिहाइशी भवन बनाने में किया जा रहा है न कि पेड़ पौधे लगा कर हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण को शुद्ध करने में ऐसे में समाज के जागरूक नागरिक होने के नाते हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण संरक्षण की तरफ अवश्य ध्यान दे ताकि आने वाली पीढ़ी को हम कुछ अच्छा दे सके । इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष पी एच एफ  रो० के के मिश्र ने कहा रोटरी इंटरनेशनल की पर्यावरण जागरूकता के लिए यह पहल निसन्देह एक सार्थक एवं प्रशसनीय प्रयास है और संस्था अध्यक्ष जी द्वारा 1000 पौधों का रोपण एवं संरक्षण करने की बात समाज को एक सार्थक एवं तार्किक सन्देश देती है और इस कार्य मे भविष्य में जब भी जहाँ भी मेरी मदद की जरूरत होगी मैं सदैव यथाशक्ति तैयार रहूंगा ।  नवनिर्वाचित संस्था सचिव पी एच एफ  रो०मनीष चंद्रा जी ने मौजूद संस्था सदस्यो को बताया कि वह भी इस पौधरोपण की कड़ी में शक्रमण्डी एवं गौराबादशाहपुर दोनों शाखाओं में उनके द्वारा संचालित  हो रहे सेंट जेवियर स्कूल में भी पौधरोपण अवश्य करेंगे और कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों एवं आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष  रो० अमित पांडेय ,रो० श्याम वर्मा ,रो० रविकांत जायसवाल,  रो० विशाल गुप्ता , रो० प्रदीप सेठ , रो० सुजीत अग्रहरि , रो० अजय गुप्ता , रो० डॉ ए ए ज़ाफ़री ,  रो० ज़ैनुलआब्दीन आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,