जौनपुर सहित प्रदेश के 21 जेल कारपालको का तबादला, देखें पूरी सूची


उत्तर प्रदेश जेल विभाग में बंपर तबादलों का दौर लगातार जारी, एक बार फिर जेल विभाग में व्यापक पैमाने पर तबादले किये गए हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन आनन्द कुमार ने जारी अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। पुलिस महानिदेश कारागार प्रशासन आनंद कुमार ने लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर नगर, उन्नाव, एटा, कासगंज, कन्नौज, बहराइच, बाराबंकी जौनपुर समेत विभिन्न जिले की जेलों में तैनात 21 कारापालो के स्थानांतरण किये हैं। इसके पहले भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने सोमवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। सरकार की तरफ से यह ट्रांसफर पंचायत चुनाव के बाद किया गया । आईपीएस सतपाल को फतेहपुर से हटाकर प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह को नोएडा कमिश्नरेट से हटाकर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर नियुक्त किया गया है। चिकित्सा अवकाश पर गए आकाश तोमर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।
फतेहपुर में तैनात सतपाल 2015 बैच के आईपीएस हैं और उनकी नवीन तैनाती प्रतापगढ़ में की गई है। उन्हें लंबी छुट्टी पर चल रहे आकाश तोमर की जगह तैनात किया गया। इसके अलावा राजेश कुमार सिंह को गौतम बुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त पद से स्थानांतरित कर के फतेहपुर जिले में नवीन तैनाती दी गई थी। वह सतपाल का स्थान लेंगे। राजेश कुमार सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में तैनात आकाश तोमर पिछले कई दिनों से चिकित्सा अवकाश पर हैं । इनकी जगह नई तैनाती देकर उनको पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर