राष्ट्रीय लोक अदालत में 14546 वादो का किया गया निस्तारण 35385297 रूपये राजस्व की हुई आय



जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज शनिवार को सुबह 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर न्यायपालिका, परिवार न्यायालय, स्थायी लोक अदालत के अधिकारीगण उपस्थित हुए वाहन दुर्घटना अधिकरण में भी लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन अधिकरण के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार सिंह गौतम के द्वारा किया गया।
  इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों द्वारा दीवानी के 224 वाद, शमनीय अपराधिक 1882 वाद, वैवाहिक/भरण पोषण के 63 वाद, विद्युत के 186 वाद, वाहन दुर्घटना प्रतिकर के 45 वाद, एन0आई एक्ट के 32 तथा अन्य प्रकार के 38 वाद, तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 9265 वाद, कलेक्टेªट न्यायालयों के शमनीय अपराधिक वाद के 1865, राजस्व के 347 वाद, विद्युत बिल के 91 वाद, तथा अन्य प्रकार के 10011 सहित कुल 24211 वादों को नियत किया गया।


  इस लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न अदालतों के माध्यम् सेे दीवानी के 162 वाद, शमनीय अपराधिक 1351 वाद, वैवाहिक/भरण पोषण के 38 वाद, विद्युत के 173 वाद, वाहन दुर्घटना प्रतिकर के 26 वाद, एन0आई एक्ट के 02, अन्य प्रकार के 14 वाद, तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 467 वाद, कलेक्टेªट न्यायालयों के शमनीय अपराधिक के 1865 वाद, राजस्व के 346 वाद, विद्युत बिल के 91 वाद, तथा अन्य प्रकार के 10011 वाद सहित कुल 14546 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार सम्पूर्ण धनराशि रू0 35385297 का लाभ प्रदान कराया गया। इस प्रकार जनपद में भव्य लोक अदालत का आयोजन कर वादकारियों को सुगम व सरल न्याय प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज