संचारी रोग एव॔ टीकाकरण की समीक्षा बैठक में डीएम को तैयारियों के बाबत जानें क्या जानकारियां दी विभाग ने


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं टीकाकरण के बैठक में जिलाधिकारी के अनुसार जनपद में 01 जुलाई 2021 से संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां कर ले। उन्होंने जनपद में कोरोना के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संभावित तीसरी लहर के संबंध में अधिकारियों के द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में अब क्लस्टर वाइज टीकाकरण कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद वासियों को व्यापक रूप से कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा, दूसरे चरण में उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेने वालों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं और उनसे सकारात्मक संवाद स्थापित करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करें जिससे कोरोना के तीसरी लहर से बचा जा सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मा. प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेंद्र तिवारी के द्वारा किसी गांव का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा ,जिसके तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि तत्काल गड्ढामुक्त सडक करने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी