दिन दहाड़े अपराधः गोली मारकर कोरियर कर्मचारी से तीन लाख रूपये की लूट
प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने दावे तो करती है लेकिन प्रदेश के अन्दर अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है आज दिन में बेखौफ बदमाशों ने एक कोरियर सर्विस के कर्मचारी को गोली मारकर लगभग तीन लाख रुपया लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों ने कोरियर कर्मचारी के पैर में गोली मारी और बैग छीनकर आसानी से भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस घटना की जांच के नाम पर लीक पीट रही है।
घटना राम की नगरी अयोध्या की है जहां पर हर एक दो सौ मीटर पर पुलिस का पहरा रहता है
जानकारी के अनुसार अयोध्या मार्ग पर स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट उड़ान एक्सप्रेस कोरियर सर्विस का कार्यालय है। इसी कार्यालय का कर्मचारी भड़सार निवासी रामप्रकाश 32 आज सोमवार को पूर्वान्ह इकट्ठा हुआ कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। वह जैसे ही 400 मीटर आगे गया होगा रायल मार्ट के निकट पीछे से आये पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अटिका गांव की तरफ भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन युवक काली पल्सर पर थे तथा उन्होंने लाल हेलमेट व आसमानी शर्ट पहन रखा था। प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर अमित कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी ली। वहीं घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना से इलाके दहशत कायम हो गया है। बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।
Comments
Post a Comment