पीएचसी के निरीक्षण के दौरान जाने डीएम क्यों हुए नाराज, और क्या दिया आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौराबादशाहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि 34 लोगों का एंटीजन एवं 21 का आर.टी.पी.सी.आर. से कोरोना की टेस्टिंग की गई है। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की गई, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि कुल 87 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना का टीकाकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड का अस्पताल बनाया जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जलजमाव की स्थिति को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि तत्काल व्यवस्था सही कराई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी सीएचसीध्पीएचसी पर जलजमाव की स्थिति न रहे। इस दौरान इलाज कराने आयी 35 वर्षीय बिंदु देवी से इलाज के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डॉ रोहित, दीपा पांडेय, बीपीएम अमित साहू, एलटी राजेश कुमार, फार्मासिस्ट रीता गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर