जौनपुर की सरजमी से कांग्रेस चुनाव बिगुल बजाने की तैयारी में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कि प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी भी होंगी सम्मिलित, प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता पूरी तरह से संकल्पबद्ध है - नदीम जावेद
जौनपुर । जनपद जौनपुर को बेस बना कर पुर्वांचल से दक्षिणपंथी शक्तियों व सेक्युलरिज्म के नाम अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों का सफाया करेंगे। उक्त बातें पूर्व विधायक नदीम जावेद जी ने दूरसंचार के माध्यम से हुई बातचीत के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर पूरी मज़बूती व ज़िम्मेदारी से संघर्ष कर रही है, बाकि क्षेत्रीय दल जिन्होंने ने जातियों के गिरोह की राजनीति कर सत्ता का सुख भोगा वो आज सीबीआई और ईडी के डर से मोदी और शाह के सामने घुटने टेक दिए हैं,
लोकसभा में मुलायम सिंह यादव का नरेंद्र मोदी को जीत का आशीर्वाद जगजा़हिर है,
नदीम जावेद ने कहा कि राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव पूरी ऊर्जा और शिद्दत के साथ लड़ा जाएगा,योगी आदित्यनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है कार्यकर्ताओं के सहारे कांग्रेस जल्द ही युपी की राजनीतिक दशा और दिशा को बदलेंगी।
Comments
Post a Comment