अनुराग पांडेय बने बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य
जौनपुर। अनुराग पांडेय एडवोकेट को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद पर
निर्वाचित होने से जौनपुर के अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है।
इस संबंध में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जौनपुर जिले के सिकरारा निवासी कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय के सबसे छोटे पुत्र अनुराग पांडेय को रिक्त सदस्य पद पर हुए चुनाव में निर्वाचित घोषित होने पर इस जनपद के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
आनन्द कुमार मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यालय प्रयागराज में हुए चुनाव में विजयी घोषित किये जाने की सूचना जिले के अधिवक्ताओं को जैसे ही लगी वह खासे प्रसन्न हो गए।
बधाई देने वालों में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी , अरुण तिवारी एडवोकेट, हर्षकुमार पांडेय , पूर्व महामंत्री बृजेश यादव, राजीव सिन्हा, ब्रिज मोहन शुक्ला, दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज नाथ पाठक, जितेंद्र पांडेय एडवोकेट अन्य अधिवक्ता मुख्य रहे।
Comments
Post a Comment