लायन्स क्लब ने स्थापना दिवस पर आरओ प्लान्ट लगा कर किया शुद्ध पेय जल की व्यवस्था
जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के स्थापना दिवस के अवसर पर आम नागरिकों के लिए पीने योग्य शुद्ध पानी लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फ़ाउंडेशन से प्रदत्त आर ओ प्लांट के साथ शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण मल्टीपल कौन्सिल चेयरपर्सन ला• डा• क्षितिज शर्मा जी व अध्यक्ष ला• प्रतिमा गुप्ता के द्वारा सयुंक्त रूप से ओलन्दगंज जौनपुर स्थित प्रसिद्ध चौरा माता मदिंर पर किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन निर्वतमान मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता व निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश मे हुआ। प्याऊ के स्थापना मे उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय ला• सौरभ कान्त जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे ला• डा जी सी सिंह ने मण्डलाध्यक्ष ला• डा• आर के एस चौहान व उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम ला• चैतन्य पण्ड्या को प्याऊ परियोजना का संचालन जौनपुर गोमती को देने के लिए विशेष आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पे ला• अशोक गुप्ता,ला• धीरज गुप्ता, शिव शंकर साहनी, सुधीर साहू, सोमेश, महेन्द्र सोनकर, पारस नाथ गुप्ता,शम्भु नाथ,कमल भाटिया आदि सदस्य व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।
Comments
Post a Comment